जम्मू-कश्मीर में आप नेता मैराज मलिक समेत नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू के नरवाल के साथ लगती मलिक मार्केट में शोरूम में अतिक्रमण हटाने की गई जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पर पथराव मामले में खबर यह आ रही है कि त्रिकुटा नगर पुलिस ने अब तक आम आदमी पार्टी के नेता एवं ठाठरी काहरा के डीडीसी सदस्य मैराज मलिक सहित नाै लोगाें को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में इसी तरह अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार हुए हैं।
इस संबंधित इसके अलावा सात लोगों को जांच के लिए थाने बुलाया गया। इनसे पथराव मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किसके इशारे पर पथराव किया गया। इस बीच जांच में जो भी नाम सामने आ रहे हैं, उनको पूछताछ के लिए थाने में बुलाया जा रहा है।
इसके साथ ही पुलिस जांच में अभी तक लोगों को उकसाने की बातें सामने आ रही हैं। उधर, मंगलवार को भी बठिंडी और आसपास के इलाकों में पुलिस ने कड़ी चौकसी रखी। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
साथ ही पुलिस पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। जिस तरह पथराव हुआ, उससे साफ है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। शनिवार को जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, तो पथराव होने लगा। इसमें एसआई समेत तीन लोग घायल हो गए थे।