दिल्ली पुलिस के शिकंजे में महबूबा मुफ्ती, इस मामले का कर रहीं थी विरोध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खबर राजधानी दिल्ली के संसद भवन के पास की है, जहां आज पीडीपी पार्टी की अध्यक्ष व रियासत जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया।

बता दें कि महबूबा मुफ्ती केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली के संसद भवन के निकट विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस प्रदर्शन में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार रियासत कश्मीर में बुलडोजर चलाकर इसे अफगानिस्तान में बदल रही है। इससे पहले भी उन्होनें बीजेपी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए फिलिस्तीन को कश्मीर से बेहतर बताया था।

संसद भवन के निकट अपने धरने में महबूबा मुफ्ती बयान देते हुए कहा कि रियासत जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से गुंडा राज चलाया जा रहा है। ना वहां कानून बचा है ना ही संविधान। सबसे पहले हमसे हमारी पहचान छीनी गई, फिर नौकरी, घर और जमीन भी छीनी जा रही है। बिना किसी भय के बुलडोजर चलाकर जनता के विश्वास से खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके इस धरने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में लिया। फिलहाल अभी पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती अभी पुलिस हिरासत में है और पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है।