Jammu : चोरों की अब खैर नहीं, 8 गिरफ्तार, 3 मामलों की सुलझी गुत्थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर ये है कि जम्मू संभाग की सांबा पुलिस ने चोरों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए है। ज़िला सांबा में नशा, चोरी व पशु तस्करी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे थे। ऐसे में ज़िला सांबा के एसएसपी बेनाम तोश के नेतृत्व में बीते रोज़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गैर कानूनी ढंग से पेड़ों को काटकर लकड़ी चुराने वाले गैंग के 8 चोरों को हिरासत में लेकर एक बड़ी गुत्थी सुलझा दी है।

हिरासत में लिए इन सभी चोरों में से 6 को पुरमंडल चौकी और 2 को बड़ी ब्राह्मणा चौकी में रखा गया है। पुलिस ने चोरी के 3 अन्य मामलों में 5000 रुपए के कंटीले तार, 20,000 का तांबे का सामान और 25,000 की खैर की लकड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ज़िला सांबा की पुलिस ने पिछले एक महीने में लगभग 32 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाया है। पुलिस की इस कार्यवाही के चलाते आम जनता को एक बड़ी राहत है