आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खौड़ की पंचायत बकोर के गांव बकोर में एक बेटी की 10 फरवरी को शादी थी। साथ ही परिवार की तरफ से घर की छत और शादी के लिए पैसे नहीं होने पर शादी को आगे करना पड़ा। बेटी की मां सुनीता देवी तथा कैलाश नाथ ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत के तहत मकान के लिए तीन साल पहले आवेदन किया था, लेकिन आज तक सरकार की तरफ से पैसे नहीं मिले हैं। जानकारी के अनुसार हमारे मकान की छत भी पूरी तरह से टूटी हुई है और बारिश का पूरा पानी मकान के अंदर आता है।
इसके साथ ही सुनीता देवी ने बताया कि मेरे पति बीमार है, मैं लोगों के घरों में काम करके परिवार का पालन पोषण कर रही हूं। पंचायत का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी फाइल को आगे नहीं जाने दिया जाता है। साथ ही हमारा फाइल से नाम काट दिया गया है। इसके साथ ही इसके चलते हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। बारिश का पानी मकान के अंदर आता है, बेटी की शादी फरवरी में होनी है, जिसे स्थगित कर दिया है। अब जब पैसे होंगे तब शादी करेंगे। साथ ही सुनीता देवी ने बताया कि उनको शौचालय के लिए भी सरकार से कोई मदद नहीं मिली है, एक गैस कनेक्शन मिला था, लेकिन गैस सिलिंडर भरने के पैसे नहीं हैं। वहीं पंंचायत बकोर निवासी योगेश चौधरी ने बताया कि मैं इनके घर में बरसात में आया था। घर के भीतर और बाहर दो-दो फीट पानी था। साथ ही जब मैंने इनकी बेटी को देखा वह चारपाई पर बैठी थी। नीचे पानी और बाकी परिवार के लोग एक कोने में बैठे थे। मैंने इनकी हालत को देखकर बीडीओ कार्यालय में बीडीओ से भी कहा कि आप लोग मौके पर आकर गरीब परिवारों की सुध लें। हमें अफसोस है कि इस युग में भी लोग सरकार की तरफ से जारी योजनाओं से वंचित हैं। मुझे इन बच्चों पर तरस आता है। इन्होंने बताया कि 10 फरवरी को बेटी की शादी है। इनको पैसों की किल्लत और मकान की छत नहीं होने के कारण चार पांच माह के लिए स्थगित करना पड़ रहा है। मैंने दोस्तों के साथ भी बात की है, अगर सरकार मदद नहीं करती है, तो हम लोग पैसे इकट़्ठे कर बेटी की शादी तय तिथि पर ही करा देते हैं।
बता देंं कि इस मौके पर उपस्थित आप नेता अश्वनी चौधरी ने बताया कि जब भाजपा को वोट लेने थे, तो अभिनेता मनोज तिवारी को हमारे क्षेत्र में प्रचार के लिए ले आए, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह लोग कहां हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा के नेताओं को चाहिए कि गरीबों के दुखदर्द को समझें और गरीब लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
मैंने खौड़ कार्यालय में एक फरवरी को ही प्रवेश किया है। मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। बुधवार को इस मामले को देखा जाएगा कि सच्चाई क्या है। आवेदनकर्ता की मदद की जाएगी।
-तरसेम सिंह, खंड विकास अधिकारी, खौड़