जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते दिनों कश्मीर संभाग के श्रीनगर इलाके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के 3 साथियो को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने एक बयान में बताया है कि उनकी टीम में आतंकवादियों के तीन साथियों को हिरासत में लिया है और उनसे लगभग 31 लाख रुपए तक की नकदी भी बरामद हुई है।
बता दें कि नौगाम थाने की पुलिस टीम ने अपनी जाँच के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को नाका चेक पोस्ट से बचने की कोशिश करते हुए देखा। उनमें से एक व्यक्ति के पास नीले रंग का क्रिकेट किट बैग था, जिसे लेकर वह एनएचडब्ल्यू की ओर से आ रहे थे। जैसे ही पुलिस को शक हुआ पुलिस के जवानों ने बड़ी ही चतुराई के साथ उन्हें हिरासत में लिया।
तीनों आरोपियों की पहचान सोइतेंग का उमर आदिल डार, कुरसू राजबाग का बिलाल असमद सिद्दीकी और श्रीनगर सोइतेंग का सालिक महराज के रूप में हुई है।
जब पुलिस ने उमर के क्रिकेट किट बैग की जाँच की तो उन्हें 31,65,200 रुपए की नकदी, एक मोबाइल फोन, लश्कर के लेटर पैड के तीन पृष्ठ बरामद हुए। अन्य दो व्यक्तियों बिलाल और सालिक की तलाशी पर उनसे लश्कर के लेटर पैड के पांच-पांच पेज बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों आतंकवादी संगठन लश्कर के आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे। इन्हें श्रीनगर जिले के भीतर अपने कैडरों को मजबूत करने के लिए पैसा मिला था। यह निर्देश उन्हें सरहद पार पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं द्वारा प्राप्त हुआ था, ताकि भारतीय कश्मीर में अशांति फेल सके। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।