जम्मू में रिकॉर्ड और स्टॉक में गड़बड़ी के कारण 35 साल पुरानी चिनाब

इससे 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। बता दें कि अब इन्हें 12 से 14 किलोमीटर दूर अन्य गैस एजेंसियों के साथ जोड़ा जा रहा है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की टीम को जांच के दौरान एजेंसी का स्टॉक कागजों में ज्यादा मिला

जम्मू में रिकॉर्ड और स्टॉक में गड़बड़ी के कारण 35 साल पुरानी चिनाब

 गैस एजेंसी के रिकॉर्ड और स्टॉक में गड़बड़ी: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू शहर की 35 साल पुरानी चिनाब गैस एजेंसी के रिकॉर्ड और स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर इसे निलंबित कर दिया गया है। इससे 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। बता दें कि अब इन्हें 12 से 14 किलोमीटर दूर अन्य गैस एजेंसियों के साथ जोड़ा जा रहा है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की टीम को जांच के दौरान एजेंसी का स्टॉक कागजों में ज्यादा मिला, जबकि मौके पर कम पाया गया। इससे घरेलू गैस की कालाबाजारी की आशंका है। जानकारी के अनुसार आईओसीएल ने घरेलू गैस की आपूर्ति और उपभोक्ताओं को संतुष्ट रखने में नाकाम एजेंसी को तीन दिन पहले निलंबित किया है। पंजतीर्थी इलाके में स्थित एजेंसी में आसपास के उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन हैं, अब उपभोक्ताओं को 14 किलोमीटर दूर अन्य एजेंसियों में गैस सिलिंडर लेने के लिए चक्कर काटने पड़ेंगे।

जम्मू—कश्मीर में अब किन्नरों को मिलेगा सरकारी नौकरी करने का मौका

जम्मू में रिकॉर्ड

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को समय पर गैस सप्लाई नहीं कर पाने सहित कई अनियमितताओं की आईओसीएल को चिनाब गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। उपभोक्ताओं के अनुसार गैस बुक करने के बावजूद तीन से चार दिन तक सप्लाई घर में नहीं पहुंच रही। ऐसे में लोगों को ब्लैक में सिलिंडर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। एजेंसी के कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने का भी आरोप है। बता दें कि जब आईओसीएल ने एजेंसी में दबिश देकर जांच की तो दस्तावेजों में रिकॉर्ड और स्टॉक की गड़बड़ी पाई गई। जांच की गंभीरता को देखते हुए एजेंसी को निलंबित कर आईओसीएल ने एजेंसी मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही एजेंसी को निलंबित कर दिया है, इसकी उपभोक्ताओं को कोई जानकारी नहीं दी गई, जिससे लोग परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जब मैसेज पहुंचने के बाद जब वे एजेंसी में पहुंच रहे हैं तो सही जानकारी नहीं दी जा रही।

60 फीसदी उपभोक्ताओं : बता दें कि आईओसीएल ने करीब 60 फीसदी उपभोक्ताओं के कनेक्शन सैनिक नगर के बी ब्लॉक स्थित यूनीक गैसे एजेंसी में ट्रांसफर कर दिए हैं। यूनीक गैस एजेंसी की दूरी पंजतीर्थी से करीब 14 किलोमीटर की है। अभी तक करीब 40 फीसदी उपभोक्ताओं को अन्य एजेंसियों में जोड़ने का काम बाकी है