Jammu: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, कुछ इस तरह से चोरी की वारदात को दिया अंजाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि शहर में सक्रिय चोरों द्वारा बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाए जाने का क्रम लगातार जारी है। बीती शनिवार को रात की रात को भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जिसमें शहर के वार्ड 21 अमृत विहार कॉलोनी स्थित घर में चोरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वहां लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में घर के मालिक मक्खन सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को गुरदासपुर स्थित पैतृक घर गए थे। शनिवार को जब वह वापस आए तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। जानकारी के अनुसार घर के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे। अपने सामान की जांच करने पर पता चला कि उनके विदेश में रहने वाले बेटे द्वारा डॉलर के रूप में दिया गया पैसा जिसकी कीमत करीब 15 लाख है और 15 तोले सोने के जेवरात घर से गायब है। वहीं, चोरी की इस घटना पर पीडीपी के जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में अगर इस तरह की चोरी की घटनाएं होंगी तो दूरदराज इलाकों में तो लोगों का सुरक्षित रहना असंभव हो जाएगा। उन्होंने पुलिस से इस तरह की चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन करने की मांग की। ताकि शहर व आसपास के इलाकों में लोगों को सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस चोरी की घटना में पीड़ित परिवार के सारे जीवन की कमाई चली गई है। ऐसे में पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।