आतंकियों ने की थी पति की हत्‍या, पत्नी ने दिया बच्‍चे को जन्‍म

आपको बता दें कि 29 मई को अनंतनाग में आतंकवादियों ने मजालता तहसील के बिलासपुर गांव के रहने वाले जिस दीपू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं बीते शनिवार को मृत्यक दीपू कुमार की विधवा गर्भवती पत्नी साक्षी ने बच्चे (बेटे) को जन्म दिया। इसके साथ ही यहां बच्चे की कीलकारी से परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटी है वहीं उन्हें इस मौके पर दीपू की काफी कमी महसूस हो रही है। वह लोग बच्चे के आने की खुशी भी नहीं मना पाए। जानकारी के अनुसार समूचे गांव के लोग मृत्यक दीपू के बेटे को आशिर्वाद देने पहुंच रहे है। बता दें कि 29 मई को आतंकवादियों ने अनंतनाग में दीपू कुमार की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही उस समय उसकी घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित टैंट में बैठकर अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी। जानकारी के अनुसार 30 मई की सुबह दीपू कुमार के शव के साथ वह बिलासपुर गांव पहुंची थी। उसके बाद से ही प्रशासन ने उक्त परिवार की पूरी देखभाल का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया था। इसके साथ ही मृत्यक की विधवा गर्भवती पत्नी साक्षी को 5000 रुपये पैशन की सुविधा देने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग मजालता द्वारा उसकी देखभाल के लिए आशावर्कर की तैनाती भी उसके घर पर ही की गई थी। जब शनिवार की सुबह साक्षी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो परिवार के सदस्यों ने आशावर्कर को सूचित किया। जिसके बाद भरनाड़ा प्राईमरी हैल्थ सैंटर की तरफ से भेजी गई एम्बुलैंस में उसे पी.एच.सी में लाया गया। यहां पर प्राथमिक जांच के बाद उसे जिला अस्पताल उधमपुर के लिए रैफर किया गया। शनिवार की देर शाम को साक्षी ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म से यहां परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटी थी। वही दीपू कुमार की कमी भी उन्हें काफी खल रही थी। रविवार के जिला अस्पताल उधमपुर की तरफ से भेजी गई एम्बलैंस में मां तथा बेटे को वापिस विलासपुर गांव में छोड़ा