Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कुछ इस तरह से गिरे पत्थर, हुई किशोर की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के कैफेटेरिया मोड़ के पास पहाड़ से गिरे पत्थर के कारण 12 वर्षीय शमशेर सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह अमृतसर का रहने वाला था। उसकी मां शमशेर को लेकर जीएमसी पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। इसके साथ ही उधर, पुंछ उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी ने सोमवार को जिले की सुरनकोट तहसील के गांव सैलां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में पिछले हफ्ते आए भारी भूस्खलन में तबाह हो गए मकान का जायजा लेने के साथ ही पीड़ित मकान मालिक मोहम्मद बशीर से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना और उसे हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जिला विकास उपायुक्त ने मौके पर ही मौजूद तहसील प्रशासन के अधिकारियों कोपीड़ित मकान मालिक को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्दश दिए। बता दें कि इस पर भूस्खलन पीड़ित परिवार के साथ ही गांव निवासियों ने जिला विकास उपायुक्त के दूरदराज के गांव का दौरा करने के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि करीब 55 वर्षों के बाद कोई जिला विकास उपायुक्त गांव के दौरे पर पहुंचा है।