Jammu Kashmir: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बने चिनार कोर के बने नए जीओसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार को सेना की 15 कोर (चिनार कोर) के कमान संभाल ली। इस बीच उत्तरी कमान की यह कोर कश्मीर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है। साथ ही उन्होंने यह कमान श्रीनगर में बादामी बाग में लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला से हाथ में ली। साथ ही वो गुरुवार (15 जून) को निवर्तमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंग औजाला की जगह लेंगे। वहीं, अमरदीप सिंह औजाला को दिल्ली में सेना मुख्यालय में नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (एमजीएस) के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार चिनार कोर की कमान सौंपने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने चिनार कोर मेमोरियल में बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बता दें कि इसके बाद वह दिल्ली में सेना के मास्टर जनरल सस्टेनेंस के अहम पद को संभालने के लिए रवाना हो गए। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चिनार कोर के सैनिकों को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि वे कश्मीर में शांति एवं स्थिरता कायम रखने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। उन्होंने जोर दिया कि लोगों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर शांति एवं विकास को बढ़ावा दें। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से शिक्षा पूरी करने के बाद दिसंबर, 1989 में सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में युवा अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे।