Coal Mine Accident: नगालैंड की अवैध कोयला खदान में आग लगी; छह लोग जिंदा जले, चार घायल

नगालैंड के वोखा जिले में एक अवैध कोयला खदान के अंदर आग लगने की घटना में कम से कम छह श्रमिकों की जलकर मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। भंडारी के विधायक अचुम्बेमो किकोन ने शुक्रवार को बताया कि घटना 25 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे वोखा जिले के भंडारी उपमंडल के अंतर्गत रिचानयन गांव में हुई।

सभी मजदूर असम के
हादसे के बाद अचुम्बेमो किकोन स्थिति का जायजा लेने के लिए भंडारी पहुंचे। बाद में किकोन ने बताया कि असम के सभी मजदूर अवैध खदान के अंदर खुदाई में लगे हुए थे, तभी आग लगने से उनमें से छह की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

विधायक ने की यह मांग
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को दीमापुर के एक अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, भंडारी में ऐसी कई अवैध कोयला खदानें हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने राज्य सरकार से ऐसी खदानों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।