दुनिया में सर्वाधिक वेतन लेने वाले एलन मस्क को बड़ा झटका, जानिये क्या है यह खबर

बता दें कि खबर यह है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को अमेरिका की कोर्ट ने झटका दिया है। डेलावेयर के न्यायाधीश ने मंगलवार को अपने आदेश में माना कि मस्क अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी से 55 अरब डॉलर (तकरीबन 45,700 करोड़ रुपये) से अधिक का वेतन लेने के हकदार नहीं है। यह शेयरधारकों के लिए नुकसानदेह है। इसके साथ ही एक शेयरधारक द्वारा दायर मुकदमे में पांच साल बाद यह फैसला आया।
जानकारी के अनुसार डेलावेयर की अदालत में शेयरधारक के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि मस्क ने अपने वेतन पैकेज को प्रभावित किया। मस्क के वेतन पैकेज का निर्धारण करने वाले कंपनी के निदेशक स्वतंत्र नहीं है और उनके मस्क से गहरे संबंध हैं। इस कारण उन्होंने पैकेज की शर्तों पर अपनी मर्जी चलाई और भारी-भरकम पैकेज को मंजूर कराया। हालांकि, मस्क के अधिवक्ताओं ने आरोपों को खारिज किया।