जम्मू शहर के रिहाड़ी में लम्बे समय से कमरे में बंद थी बच्ची, पड़ोसियों ने करवाया उपचार

अपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू शहर के रिहाड़ी इलाके के एक घर में लंबे समय से एक बच्ची के कमरे में बंद रहने का मामला सामन आया है। बता दें कि वह अरसे से घर से बाहर नहीं निकली। नहाने और साफ.सफाई न होने की वजह से बाल और नाखुन लंबे हो गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। आठवीं के बाद पढ़ाई भी छूट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आस.पड़ोस के लोग जब बच्ची के घर पहुंचे तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बच्ची की मां और दादी का देहांत हो चुका है। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं। बच्ची चाचा.चाची के पास रह रही है। मंगलवार को एक स्थानीय महिला उनके घर पहुंची तो बच्ची चौथी मंजिल पर एक कमरे में बंद थी। महिला ने मोहल्ले के अन्य लोगों को बुलाया और बच्ची को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, यहां उसे उपचार दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिवार वाले उसे सही ढंग से खाना भी नहीं देते हैं।