जम्मू चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार औपचारिकता में फंसी सुविधा

जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अमरनाथ यात्रा के दौरान ही ई बस सुविधा मिलनी थी। मगर अधूरी औपचारिकताएं के कारण बसें ही नहीं पहुंच पाईं। जून के पहले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू हुई थी। 12 साल के लिए टाटा कंपनी से करार किया गयाए क्योंकि बसें कंपनी के माध्यम से चलाई जानी हैं। प्रति किलोमीटर 23 सीटर बस का नगर निगम ने 48 रुपये और 34 सीटर बस के 55 रुपये अदा करने है। बाकी की आय नगर निगम के खाते में जानी है। खास बात यह है कि बसों को चलाने के लिए टाटा कंपनी की ओर से प्रशिक्षित चालक और परिचालकों की तैनाती की जानी है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसी माह के अंतिम सप्ताह में 75 बसें आने की संभावना है। इनमें 25 बसें सांबाए कठुआए जम्मू और कटड़ा रूट पर चलेंगी। जम्मूए सांबा और कठुआ में चार्जिंग स्टेशन तक बन चुके हैं। यहां से बसें चार्ज होने के बाद अगले रूट के लिए रवाना होंगी। एक बार चार्जिंग में 200 किलोमीटर तय होंगे। ई बसों में ऑटोए मेटाडोर और बसों की अपेक्षा कम किराया होगा। गर्मियों में एसी तो सर्दियों में ब्लोअर चलेगा। इससे यात्रियों को आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।