Jammu: अंतिम संस्कार से लौटते हुए वाहन खाई में गिरा, 12 लोग थे सवार, चार की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि थन्नामंडी में बुधवार तड़के एक वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजौरी के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग एक ही कुंबे के तीन परिवारों के सदस्य हैं। इसके साथ ही ये लोग अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना और ओवरलोडिंग को माना जा रहा है।
बता दें कि जानकारी के अनुसार, थन्नामंडी के भंगाई गांव के 12 लोग मंगलवार देर शाम नौ यात्रियों की क्षमता वाले ईको वाहन में सवार होकर अपने किसी निकट संबंधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुंछ जिले के बफलियाज गए थे। वहां अंतिम क्रिया में भाग लेकर ये लोग रात करीब साढ़े बारह बजे वापस अपने गांव की ओर निकले। रात को सफर कर ये लोग सुबह करीब तीन बजे अपने घर से मात्र 100 मीटर दूर पहुंचे थे कि चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। थन्नामंडी-भंगाई मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के बारे में जब गांव के लोगों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस व प्रशासन को भी सूचित किया गया। फिर शुरू हुआ खाई में से घायलों को निकालने का सिलसिला।