हाईवे पर जम्मू जा रही बस में अचानक लगी आग, जानिये क्या कुछ आ रहा सामने

Karnal: हाईवे पर दिल्ली से जम्मू जा रही बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ सवारियों को निकाला बाहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से जम्मू जा रही निजी बस में मधुबन के पास हाईवे पर आग लग गई। इस बीच आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ समय रहते बस रोककर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही हालांकि, आग में कुछ सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दरअसल, वीरवार सुबह करीब 33 सवारियों को लेकर दिल्ली से निजी बस जम्मू जा रही थी। जैसे ही बस मधुबन के पास पहुंची तो अचानक से बस का टायर फट गया। टायर फटने के साथ ही ड्राइवर ने जैसे-तैसे बस पर नियंत्रण कायम रखा, लेकिन इसी बीच में टायर फटने से निकली चिंगारी बस के अंदरूनी भाग में चली गई और चिंगारी ने तेजी को चपेट में लेते हुए आग का रूप धारण कर लिया। बस में आग लगते ही सवारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन चालक दर्शन सिंह ने हौसला रखा औेर बस को सड़क किनारे रोका। इसके साथ ही इसके बाद आपातकाल द्वार व खिड़कियों से सवारियों को बाहर निकाला गया। एक-एक करके सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जबकि सवारियां दूसरे वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।