जम्मू-कश्मीर के विजयपुर एम्स में पहले चरण में 940 बिस्तर लगाने की तैयारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि जम्मू संभाग में तैयार होने वाले एम्स विजयपुर में अब पहले चरण में 750 के बजाय 940 बिस्तर स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। साथ ही इसमें सामान्य मेडिसिन, सामान्य सर्जरी, स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभागों के मरीजों को अधिक प्राथमिकता देते हुए इन विभागों में अधिक बिस्तर स्थापित किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी के 19 विभागों में भी मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए तैयारी की जा रही है। एम्स प्रशासन के शेड्यूल में तीन चरणों में कुल 2200 बिस्तर स्थापित किए जाने हैं। इसमें जरूरत के मुताबिक संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एम्स का अक्तूबर में प्रधानमंत्री द्वारा उद्धाटन प्रस्तावित है। एम्स के पहले प्रस्ताव में पहले चरण में 750 बिस्तर स्थापित किए जाने थे। नए प्रस्ताव में इनकी संख्या बढ़ाकर 940 की गई है। इसमें 11 ब्राड स्पेशियलिटी विभागों में 289 बिस्तरों का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें वार्डों में 225 और आईसीयू में 64 बिस्तर होंगे। इसमें सामान्य मेडिसिन और सामान्य सर्जरी विभाग में सबसे अधिक 48-48, स्त्री रोग विभाग में 40 और बाल रोग में 44 बिस्तर स्थापित किए जा रहे हैं। इसी तरह सुपर स्पेशियलिटी के 19 विभागों में 392 बिस्तरों का प्रावधान रखा गया है, जिसमें वार्डों में 263 और आईसीयू में 129 बिस्तर होंगे। इसमें सबसे अधिक न्यूरोलाजी विभाग में 30, गेस्ट्रोइंन्ट्रोलाजी विभाग में 29, कार्डियोलाजी और कार्डिग वेसुकलर सर्जरी में 24-24, न्यूरोसर्जरी विभाग में 25, बाल सर्जरी में 23, सर्जिकल अनकोलाजी में 24, यूरोलाजी व रीनल ट्रांसप्लांट में 24 बिस्तर होंगे। एम्स में प्राइवेट बिस्तर का भी प्रावधान रहेगा। इसमें पहले चरण में 36 बिस्तर स्थापित होंगे। इसमें प्राइवेट सिंगल बेड्स सूट में 4, प्राइवेट सिंगल बेड्स में 16 और सेमी प्राइवेट में 16 बिस्तर होंगे। आयुष में अतिरिक्त 30 बिस्तर, इमरजेंसी व ट्रामा में 46 बिस्तर होंगे। नान कंपलिमेंट्री बेड्स में 123 बिस्तरों का प्रावधान रखा गया है। एम्स के निदेशक डॉ. शक्ति गुप्ता के अनुसार पहले चरण में एम्स में बिस्तरों का प्रावधान बढ़ाया जा रहा है। एम्स में दूसरे अस्पतालों से रेफर होने वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।