Jammu-Kashmir: लद्दाख का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब, दलाई लामा ने जारी की खिलाड़ियों की जर्सी

आपकी जानकारी के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Buddhist Religious Guru Dalai lama) सोमवार को लद्दाख में वन लद्दाख फुटबॉल क्लब (Ladakh One Football Club) की जर्सी जारी की। यह क्लब लद्दाख का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब (Ladakh First Professional Football Club) है। इसके साथ ह सितंबर के पहले सप्ताह में लद्दाख में क्लाइमेट कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament Climate Cup) भी हो रहा है। वन लद्दाख क्लब की जर्सी को किट प्रायोजित करने ीवाली कंपनी हमल इंडिया के सहयोग से तैयार किया गया है। लेह के जीवेत्साल में आयोजित कार्यक्रम में दलाई लामा को लद्दाख में फुटबॉल को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में भी बताया गया। फुटबॉल क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस जर्सी को रिसाइकिल की गई सामग्री से बनाया गया है। आगामी फुटबॉल प्रतियोगिता में जर्सी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार फुटबॉल प्रतियोगिता लेह के स्पितुक में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बने देश के सबसे ऊंचे सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में होगी। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें आएंगी। यह प्रतियोगिता इस स्टेडियम में खेली जाने वाली पहली बड़ी प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ी भी इस मैदान में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। उन्हें पर्यावरण संरक्षण संबंधी सभी शर्तें माननी होंगी। खिलाड़ी इस स्टेडियम तक पहुंचने के लिए साइकिलों का इस्तेमाल करेंगे।