Jammu: युवा राजपूत सभा के नेताओं की गिरफ्तारी से लोगों में बढ़ा गुस्सा; रिहाई को लेकर जम्मू संभाग में उबाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि सरोर टोल प्लाजा बंद करने की मांग को लेकर बुधवार को सांबा जिले में लगातार तीसरे दिन भी हंगामा मचा हुआ है। सरोर टोल प्लाजा बंद करने व इसका विरोध कर रहे युवा राजपूत सभा के नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में लोग बुधवार सुबह ही सड़कों पर उतर आए। इसके साथ ही सांबा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सुबह करीब 11 बजे जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर धरना शुरू कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग की दोनों ट्यूब बंद करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है। प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों की व्यापक तैनाती की गई है, लेकिन प्रदर्शनकारी राजमार्ग पर डटे हुए हैं। युवा राजपूत सभा के नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर मंगलवार को भी पूरा दिन हंगामा हुआ था और नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सांबा व्यापार मंडल ने बुधवार दोपहर तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया था। इसके चलते बुधवार को सांबा बंद रहा और हर तरफ प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया। युवा राजपूत सभा के नेताओं को सोमवार रात को गिरफ्तार करके सांबा जिला पुलिस लाइन में रखा गया था और मंगलवार को उन्होंने सरकार के अड़ियल रैवये के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। आज लोग सांबा जिला पुलिस लाइन पर धावा न बोल दे, इसलिए प्रशासन ने इन नेताओं को मंगलवार मध्य रात्रि को सांबा से कठुआ की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया था।