Jammu and Kashmir : आज राष्ट्रपति करेंगी माता वैष्णो देवी भवन में करेंगी दर्शन, इन अहम योजनाओं का भी होने वाला है उद्घाटन

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वीरवार को माता वैष्णो देवी भवन में स्कास्काईवॉक करने वाली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वीरवार को माता वैष्णो देवी भवन में स्कास्काईवॉक करने वाली है, इस बीच स्वर्ण प्रवेश द्वार और डिजिटल लॉकर का उद्घाटन करेंगी व मां के दरबार जाएंगी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति वीरवार दोपहर करीब 12 बजे जम्मू से पंछी हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां उनका स्वागत श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग और पुलिस के आला अधिकारी करेंगे। राष्ट्रपति के साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी माैजूद रहेंगे। राष्ट्रपति पंछी हेलीपैड से ही विशेष बैटरी कार में मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना होंगी। इसके साथ ही कुछ देर भवन में विश्राम कर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ भवन पर रोप-वे केबल कार में सवार होकर भैरों घाटी पहुंचेंगी और बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाएंगी। इसी बीच राष्ट्रपति को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से मां वैष्णो देवी का विशेष स्मृति चिह्न व पवित्र चुनरी भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। बताया यह जा रहा है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने एक्स पर लिखा कि भवन के प्रवेश द्वार पर बने स्काईवॉक का नवदुर्गा पथ शारदीय नवरात्र पर भक्तों का स्वागत करेगा और इसकी कलात्मकता उनको अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा कीं। बताया कि स्काईवॉक का विस्तार करने का निर्णय भगदड़ से 12 लोगों की मौत होने के बाद लिया गया था। जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं का अवागमन व्यवस्थित करने के लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्काईवॉक परियोजना का प्रस्ताव रखा था। स्काईवॉक सतह से 20 फीट ऊपर होगा और मनोकामा भवन और गेट नंबर 3 के बीच श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता प्रदान करेगा।

इस बीच रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कटड़ा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं।