जम्मू कश्मीर में सभी वाहन मालिकों की RC को लेकर आई यह बड़ी खबर, अब यह करवाना हो गया है बड़ा जरूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह ही अब जम्मू—कश्मीर में निजी और व्यावसायिक वाहन मालिकों के लिए वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) के साथ अपना मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही 13 जून तक ऐसे सभी वाहन मालिकों को अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। इसको लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने आदेश भी जारी किया है। वाहन पोर्टल पर मोबाइल नंबर को आरसी के साथ लिंक किया जा सकता है। ई-चलान शुरू होने के बाद वाहन का चालन कटने की जानकारी वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर में जाती है। 2020 के पहले वाहन मालिक का आरसी के साथ मोबाइल नंबर ही लिंक नहीं होता था, जिनका था भी वह सनंबर बंद है। ऐसे में वाहन मालिक का पता भी नहीं होता था कि उसके वाहन का चालन कट गया है। जानकारी के अनुसार लंबे समय तक चालान का भुगतान नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन को ब्लैकलिस्ट कर देती थी। वाहन मालिक को इसकी जानकारी तब मिलती थी जब वह वाहन के कागज बनवाता या उसे बेचता था। ऐसे में वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।