Jammu: जम्मू शहर के इस क्षेत्र में महिलाएं कर रही यह बड़ा अपराध, जानिये क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू शहर के राजीव नगर को कुछ महिलाओं ने नशा तस्करी का अड्डा बना लिया है। बता दें कि इन पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस की ओर से तीन महिलाओं की पहचान कर ली है। इसके साथ ही इनमें एक महिला हिरासत में है। महिलाओं पर नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध व्यायपार की रोकथाम अधिनियम के तहत शि​कंजा कसा जाएगा। कम से कम 2 साल के लिए जेल की सजा हो सकती है। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि जब कोई व्यक्ति 5 या 6 बार से अधिक तस्करी के मामलों में संलिप्त हो तो पुलिस के पास यह आधार रहता है कि वह समाज के लिए खतरा है और उसका जेल में रहना जरूरी है। तब यह कार्रवाई होती है। बता दें कि जिला उपायुक्त के पास इन महिलाओं पर पीआईटी एनडीपीएस लगाने की सिफारिश की जाएगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि महिलाओं के पास पंजाब के नशा तस्कर आते हैं। इनकी मदद से हेरोइन, गांजा और चरस बेची जा रही है। एक साल के दौरान राजीव नगर की आठ महिलाएं नशा तस्करी में पकड़ी गईं जबकि इतने ही युवाओं की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। कासिम नगर को भी मिला लें तो 13 युवा नशे की भेंट चढ़ गए हैं।