Jammu-Kashmir : इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए इन 100 से अधिक पुलिस अफसरों की हुई तैनाती, आदेश हुए जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि आगामी श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अलग अलग जगहों पर तैनात होने वाले पुलिस अफसरों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर दोनों को एडीजीपी की अध्यक्षता में ओवरआल काम होगा। जबकि बालटाल और पहलगाम समेत अन्य जगहों पर इंचार्ज के रूप में अफसर तैनात किए गए हैं। 100 से अधिक अफसरों को अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। यात्रा की 62 दिन की अवधि के दौरान यह अफसर नियुक्त रहेंगे। एसपी संजय राणा को छड़ी मुबाकर यात्रा का इंचार्ज बनाया गया है। 20 जून तक यह अफसर अपनी अपनी जगह पर तैनात हो जाएंगे। बता दें कि यात्रा की 62 दिन की अवधि में एक हजार से अतिरिक्त कर्मी तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार एसएसपी कौशल कुमार पहलगाम और संजीव खजुरिया बालटाल के यात्रा पुलिस अफसर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा दुष्यंत शर्मा पहलगाम, नरेश सिंह जमवाल बालटाल, विशाल मन्हास शेषनाग, सचिन गुप्त पंजतरणी, इरशाद हुसैन संयुक्त पुलिस केंद्र बालटाल, मसरूर अहमद पहलगाम, संजय भगत मिनगाम बेस कैंप, सुरजीत कुमार ,मुनिश कुमार और रमनीश कुमार पवित्र गुफा में बतौर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। कश्मीर के एडीजीपी 33 डीएसपी और 29 प्रोबोशनर डीएसपी की सेवाएं भी ले सकेंगे। एडीजीपी जम्मू के साथ एसपी स्तर के 6 पुलिस अफसर भी तैनात रहेंगे। इनमें आफताब शेख, संजय शर्मा, मदन मोहन सिंह, चंद्रजीत सिंह, राकेश कुमार परिहार और रयाज इकबाल तांत्रे शामिल हैं। जबकि एडीजीपी जम्मू के साथ 27 डीएसपी अफसर अटैच रहेंगे। एडीजीपी जम्मू इनकी सेवाएं लेंगे। वहीं एडीजीपी आर्म्ड पुलिस के लिए पुलिस की 36 कंपनियां उपलब्ध रहेंगी। इनमें जम्मू और कश्मीर दोनों के लिए प्रत्येक कंपनी में 50 पुलिस कर्मियों वाली दो दो कंपनियां रहेंगी। साथ ही वहीं एडीजीपी सिक्योरिटी के साथ पांच एसपी स्तर के अफसर लगाए गए हैं। इनमें सफदर हमीद हसन, अल्ताफ हुसैन, सज्जाद अहमद शेख, नसीर अहमद और राजिंदर सिंह राही शामिल हैं। एजीजीपी सिक्योरिटी के साथ 18 डीएसपी अटैच रहेंगे। आईजी ट्रैफिक के साथ 12 डीएसपी रहेंगे। कश्मीर के डीआईजी सीकेआर रेंज सुजित कुमार और रईस अहमद एसकेआर अपने अपने जिलों के एसएसपी के साथ मिलकर यात्रा के बंदोबस्त करेंगे। गांदरबल जिला के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार से घोड़ों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया। यह घोड़े अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा तक जाते हैं। पंजीकरण के दौरान पशुपालन विभाग के चिकित्सक घोड़ों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रहे हैं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए घोड़ा मालिकों के घरों में जाकर भी पंजीकरण किया जा रहा है। घोड़ा मालिकों ने कहा कि घोड़े के कान पर बैंड पहनाया जाता है, जिस पर बीमा नंबर लिखा होता है। इस बीच पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर एक बीमा नंबर दिया जाता है। यह नंबर घोड़े के कान पर चिपका होता है। डॉक्टर घोड़ों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं, जिससे पता चल सके कि उक्त घोड़ा चलने में सक्षम है या नहीं। इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। जिस घोड़े के कान पर टैग नहीं होगा, उसे बालटाल यात्रा आधार शिविर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इस बीच, श्रम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता मांगा जा रहा है। साथ ही पुलिस सत्यापन भी कराते हैं। इस साल सरकार ने एडवांस पंजीकरण भी शुरू किया है। इसके तहत घर जाकर पंजीकरण भी किया जा रहा है।