Jammu: : दो युवकों की पिटाई कर बंधक बनाने के मामले में BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि पुलिस ने बालहामा के दो युवकों के साथ मारपीट और उन्हें बंधक बनाए जाने का संज्ञान लेते हुए जिला श्रीनगर विकास परिषद के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने अपने खिलाफ आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि खुद को पीड़ित बताने वाले भू माफिया का हिस्सा हैं जो विस्थापित कश्मीरी पंडितों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गलत कार्यों का विरोध करता आया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे बदनाम करने का यह नया षडयंत्र रचा है। बता दें कि लालचौक के साथ सटे प्रेस एनक्लेव में बीती शाम बालहामा इलाके से आए लोगों ने डीडीसी सदस्य एवं भाजपा नेता एजाज हुसैन राथर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन पर गुंडागर्दी करने, जान से मारने का प्रयास करने और बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था। प्रदर्शनकारी अपने साथ दो युवकों को भी लाए थे जो जख्मी थे। इन दोनों को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। साथ ही पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने और धमकाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता के खिलाफ पंथाचौक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय है कि एजाज हुसैन राथर जिला विकास परिषद श्रीनगर में बालहामा निर्वाचण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। एजाज हुसैन राथर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि खुद को पीड़ित बताने वाले असलियत में भू माफिया का हिस्सा हैं। इसके साथ ही यह लोग विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि संबधित नायब तहसीलदार ने भी कई बार इन लोगों को नोटिस जारी किया है। मैंने कई बार इनका विरोध किया है और इसलिए अब यह मुझे फंसाने और बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।