Jammu-kashmir: उधमपुर के दीपू की हत्या में शामिल पांच दहशतगर्द गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंतनाग से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के पांच आतंकवादियों को उधमपुर निवासी सर्कस कर्मचारी दीपक कुमार की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है। दीपक की हत्या मई में की गई थी। इसके साथ ही हत्या करने वाले हाइब्रिड आतंकियों का एक दल था। जानकारी के अनुसार उधमपुर जिले के निवासी कुमार (27) को मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने 29 मई को काफी नजदीक से गोली मार दी थी। उस उस समय दूध खरीदने के लिए बाजार गए थे। इसके साथ ही वह दक्षिण कश्मीर के जंगलात मंडी में इलाके में चल रहे एक सर्कस में काम करता थे। अनंतनाग में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रईस मोहम्मद भट ने कहा कि दीपक की हत्या में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान कुछ साक्ष्य और तकनीकी सुराग मिले। इस आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस बीच अनंतनाग निवासी सेहरान बशीर नदाफ और उबैद नजीर लैगरू इलाके से गायब हो गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसके साथ ही डीआईजी ने कहा कि नदाफ और उबैद के अलावा तीन अन्य आतंकी उमेर अमीन ठोकर, हुजैफ शब्बीर भट और नासिर फारूक शाह को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके-47 मैगजीन, 40 एके-47 राउंड, दो पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल के सात राउंड और खाली कारतूस, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है। इस हत्याकांड की अभी भी जांच चल रही है। भट ने बताया कि आतंकवादियों का यह दल दक्षिण कश्मीर में कुछ समय से काम कर रहा था।