बच्चे ने की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की घड़ी की तारीफ, यह सुनते ही छात्र को गिफ्ट कर दी महंगी घड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की घड़ी की प्रशंसा डीपीएस श्रीनगर के कक्षा सात के एक विद्यार्थी ने की और एलजी ने बिना एक पल गंवाए बच्चे को यह महंगी घड़ी उपहार में दे दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लीजिए यह आपके लिए प्यार का टोकन है। जानकारी दरअसल वीरवार को स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कक्षा सात के एक विद्यार्थी ने उनकी घड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सर, आपकी घड़ी काफी खूबसूरत है। इस पर एलजी ने बिना समय गंवाए उसे यह घड़ी दे दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीरवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम से परे सीखने का माहौल बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और व्यक्तित्व के बीज बोता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को युवा मन में जिज्ञासा पैदा करनी चाहिए, उनकी आंतरिक रचनात्मकता को चमकने का अवसर प्रदान करना चाहिए और उन्हें अपने व्यक्तित्व को प्राप्त करने में मदद करनी चाहिए। उनका कहना था कि शिक्षा मन को जगाती है, छात्रों में जिज्ञासा पैदा करती है।