Jammu: तीन गुणा महंगा पानी पीने को मजबूर यात्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सब कुछ सही नहीं है। प्रतिदिन बोतलबंद पानी का कारोबार एक से दो लाख रुपये तक हो रहा है जिसमें रेलवे प्रशासहन पूरा सहयोग कर रहा है। इसके साथ ही 2014 में प्लेटफॉर्म पर चार वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई थी, जहां यात्रियों को पांच रुपये में प्रति लीटर शुद्ध पानी मिलता था। लंबे समय से बंद मशीनों को ठीक करवाने के बजाय प्रबंधन अब हटा रहा है। इससे आम यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है, जबकि दुकानदारों की चांदी हो रही है।सामान्य दिनों में रोजाना 30 हजार और अमरनाथ यात्रा के दौरान 50 हजार बोतलबंद पानी बिकता हैं। लोगों को किफायती दाम में शुद्ध पानी मिले, इस उद्देश्य से आईआरसीटीसी ने वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई थी। बता दें कि दुकान से जहां 20 रुपये में एक लीटर पानी की बोतल मिलती थी तो वहीं मशीन से तीन गुणा सस्ती। बता मशीनी पानी मिनरल होता था। दो साल मशीनें चली, फिर सांसें छोड़ गईं। मंगलवार को प्लेटफॉर्म-एक से मशीनें हटाई गई जबकि प्लेटफॉर्म-दो पर मशीनों को भी हटाने की तैयारी है। अमरनाथ यात्रा के लिए हजारों भक्त रेल के माध्यम से जम्मू पहुंचते हैं। ऐसे में स्टेशन पर शुद्ध पानी की सुविधा काफी राहत देती थी। इस बार स्टेशन पर उन्हें किफायती दाम पर शुद्ध पानी नहीं मिलेगा। मजबूर बोतलबंद पानी खरीदना पड़ेगा, जिसके लिए सीधे तौर पर रेलवे प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

मशीन से मिलने वाली पानी की कीमत
300 एमएल – एक रुपये
500 एमएल – 3 रुपये
एक लीटर – 5 रुपये
दो लीटर – आठ रुपये
पांच लीटर – 20 रुपये

लंबे समय से मशीनें उपयोग में नहीं थी। फिरोजपुर मंडल से सीनियर डीसीएम के आदेश के बाद मशीनों को हटाया जा रहा है। नई मशीनों के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। रेल नीर बोतबलबंद पानी 20 रुपये में मिलने की जानकारी नहीं है। जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। -प्रतीक श्रीवास्तव, डीटीएम जम्मू रेलवे स्टेशन।