Jammu-Kashmir : आज से नहीं होने वाली है जम्मू शहर में बिजली कटौती, सरकार ने जारी किया यह आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि भीषण गर्मी के बीच जम्मू शहर में बढ़ती बिजली कटौती से लोगों में गुस्सा है। इसके साथ ही बिजली कटौती व उसके कारण हो रही पानी की किल्लत से लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी.भरकम बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन आफ इंडिया ;जेपीडीसीएल को निर्देश दिए हैं कि वे बुधवार से जम्मू शहर में बिजली कटौती बंद करे। सरकार के इस आदेश के बाद जेपीडीसीएल ने भी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है कि स्मार्ट मीटर वाले इलाकों को बिजली कटौती से बाहर रखा जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए जेपीडीसीएल ने गत दिनों स्मार्ट मीटर वाले इलाकों में दो घंटे कटौती करने की घोषणा की थी। इसके अलावा जहां इलेक्ट्रानिक मीटर लगे हैंए वहां चार घंटे कटौती का निर्णय लिया था। इसके अलावा ग्रामीण व पहाड़ी इलाके जहां मीटर नहीं लग पाए हैंए वहां आठ घंटे कटौती का एलान किया था। बिजली कटौती व उसके कारण बढ़ती पेयजल किल्लत को देखते हुए जब प्रशासन ने कटौती कम करने का निर्देश जारी किया तो जेपीडीसीएल ने ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में दिनभर में छह घंटे बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बिजली कटौती में इस राहत का श्रेय प्रदेश की अपनी पनबिजली परियोजनाओं में बढ़ते बिजली दोहन को दिया गया है। जेपीडीसीएल अधिकारियों के अनुसार प्रदेश की अपनी पनबिजली परियोजना बगलिहार में क्षमता अनुसार 900 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। जानकारी के अनुसार इसी तरह देश की अन्य पनबिजली परियोजनाओं नाप्था झाकरीए कोलडैम और टिहरी में बिजली उत्पादनए क्षमता के अनुसार होने की वजह से प्रदेश में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा थर्मल प्रोजेक्ट में भी प्रतिदिन 60 मेगावाट का सुधार हुआ है।