Jammu-Kashmir: भूस्खलन से वैष्णो देवी का बैटरी व कार मार्ग एक बार फिर से हुआ बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर है कि बीते 2 दिनों से मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में बारिश तो नहीं हुई है परंतु भूस्खलन जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को तड़के करीब 5:00 बजे एक बार फिर मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर पंछी हेलीपैड क्षेत्र में भूस्खलन हुआ जिसको लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही के साथ ही बैटरी कार सेवा को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार वर्तमान में केवल मां वैष्णो देवी के प्राचीन पारंपरिक मार्ग से ही मां वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल जारी है। बैटरी कार मार्ग के पंछी हेलीपैड क्षेत्र में हुए भूस्खलन के चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग का करीब 40 से 50 फीट का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि जिस समय भूस्खलन की घटना घटी उस समय इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार जारी थी परंतु गनीमत यह रही कि इस घटना को लेकर किसी भी श्रद्धालु को कोई भी चोट नहीं आई है। भूस्खलन की घटना घटते ही श्राइन बोर्ड प्रशासन ने आनन-फानन में इस महत्वपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद कर दी इसके साथ ही इस मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा स्थगित कर दी गई है तो दूसरी ओर निर्माण सामग्री भवन की ओर लाने वाले वाहनों पर भी ब्रेक लग गई है। इसके साथ ही भूस्खलन की घटना होते ही श्राइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम भवन उमेश शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।