Jammu-Kashmir: ‘हम LOC पार कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर भविष्य में करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत देश 24वां ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। इस बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) द्रास के मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, उन्होंने वीर सपूतों को याद किया। जानकारी के अनुसार साथ ही अपने संदेश से राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पाकिस्तान (Pakistan) दो टूक जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे। हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरुरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे। यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को, युद्ध जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने अगर LoC पार नहीं किया, तो वह इसलिए कि हम शांतिप्रिय हैं। भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति हमारा प्रतिबद्धता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम एलओसी पार नहीं कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर दुश्मनों को खदेड़ सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के माध्यम से हमने पूरी दुनिया को अपनी ताकत का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि जब बात हमारे राष्ट्रीय हितों की आएगी, तो हमारी सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने लद्दाख से चीन व पाकिस्तान जैसे देशों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमारे लिए राष्ट्र का सम्मान सबसे उपर है, इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमारी सेना मजबूत है जो देश के लिए कुछ भी करने की हिम्मत रखती है।