Jammu : उमस और चुभन भरी गर्मी ने लोगों की हालत की खराब

आपकी जान इस वर्ष हुई बारिश को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे कि सितंबर तक ठंड दस्तक देने लगेगी लेकिन फिलहाल ठंड के इंतजार में उमस भरी गर्मी ही परेशान कर रही है। पिछले सप्ताह से लगातार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। उस पर से उमस भी 70 प्रतिशत से ऊपर ही चल रही है। दिन में चुभने वाली गर्मी तो परेशान कर ही रही है। उमस ने रात की नींद भी उड़ाई हुई है। राहत भरी बात यह है कि सुबह पहले पहर कुछ ठंडी हवा के झौंके जरूर राहत का अहसास करवा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार कल हल्के बादल छाए रहेंगे एवं हल्की बारिश के आसार हैं। इस सप्ताह बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे एवं हल्की बारिश होती रहेगी। इससे उमस और चुभन भरी गर्मी से भी हल्की राहत मिलेगी।