दो दर्जन से ज्यादा नागरिकों की हत्या करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जहांगीर सरुरी के ठिकाने का भंडाफोड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबर यह है कि सुरक्षाबलों ने जम्मू प्रांत में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के सबसे पुराने आतंकी जहांगीर सरुरी (Terrorist Jahangir Saruri) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में स्थित एक ठिकाने को नष्ट करने का दावा किया है। किश्तवाड़ के एसएसपी खलील पोसवाल ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर भादट सरूर में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हमें परिबाग में उस जगह को चिह्नित कर लिया गया जहां जहांगीर सरुरी ने अपना ठिकाना बना रखा था। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी ली गई। आतंकी ठिकाने की तलाशी के दौरान दो कंबल, खाने-पीने का सामान, एसाल्ट राइफल के कारतूस व अन्य साजो सामान भी मिला है। अधिकारी ने बताया कि आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है। इस ठिकाने से मिले साजो सामान से पता चलता है कि आतंकी कुछ समय पहले तक इसका इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल, तलाशी अभियान को जारी रखा गया है,क्योंकि आस पास कुछ और आतंकी ठिकाने होने की आशंका है।